शिक्षा माफियाओ का दवदवा-प्रशासन झुका। इस वर्ष भी नकल कराने का बनाया सद्यंत्र।
HSS और HS परीक्षा वर्ष 2023-24 , नकल माफियों का मायाजाल।
HSS और HS परीक्षा वर्ष 2023-24
भटनावर परीक्षा केंद्र बनाया गया है
इस केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष लोकल का प्रभारी प्राचार्य गोवर्धन को बनाया गया है और इसी केंद्र पर गोवर्धन विद्यायल जेएसके के 7 शिक्षक भटनवार परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक का कार्य करेंगे शेष पर्यवेक्षक जेएसके गाजीगढ़ एवम् बैराड़ संकुल के लगाए गए है। सभी पर्यवेक्षक वैराड संकुल के लगाये गए, जब कि बोर्ड का नियम है कि दूसरे संकुल के पर्यवेक्षक नही होना चाहिये।
श्री मान जी नकल माफियाओं द्वारा प्रतिवर्ष यही पर्यवेक्षक इस संस्था के छात्रों का जहां केंद्र होता है वहां पर ड्यूटी ही देते है। पिछली वर्ष गोवर्धन केंद्र पर यही पर्यवेक्षक थे।
अतः माननीय से अनुरुद्ध है कि बैराड़ संकुल के सभी पर्यवेक्षकों को हटाकर भटनावर जेएसके एवं पोहरी संकुल के पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाकर निष्पक्ष परीक्षा कराए जाने के आदेश जारी करें जिससे परीक्षा स्वच्छ एवं नकलहीन हो सके। क्योंकि यह कार्य श्री मान कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को गुमराह एवं अधेंरे मै रखकर सीक्षा विभाग की मिलीभगत से जेएसके गाजीगढ़, गोवर्धन एवं बैराड़ संकुल के शिक्षकों की भटनावर परीक्षा केंद्र पर नकल कराने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। जब की जितेंद्र दिवाकर गत वर्ष की परीक्षा में से पहले नकल करने के विवाज में निलंबित किया गया था और चतुर सिंह सिकरवार को भी परीक्षाओं से हटाया गया था इसके बाद में भी इन दोनों की ड्यूटी बदनावर केंद्र पर लगाई गई है। अधिकांश बैराड़ सहित आस पास के हाई स्कूल वा हाई सेकेंड्री स्कूल नकल भरोसे चले आ रहे हैं जो पास की जुगाड रखते हैं। बच्चों को ऐसा गुमहराह किया जाता है जैसे बो उनकी मदद कर रहे हैं परंतु यह मदद नहीं बल्कि उनकी नीव को खोखला करने का एक सद्यंत्र है जो देश की नीव युवाओं को कमजोर कर रही है। नकल माफियाओं का साथ देने वाले कर्मचारी जितने इस काले कारनामे में लिप्त है उतने ही ढील देने वाले आधिकारी भी गुन्हेगार हैं। परंतु मिली जुली भगत होने से सब कारबाहियों से बच जाते हैं।