जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय चुनहा, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के दिए गए निर्देश।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 14 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय चुनहा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल 09 शिक्षक के सापेक्ष 07 उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे तथा एक शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।
स्कूल में कम बच्चे होने पर डीएम ने शिक्षको निर्देशित किया कि घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर नामांकन बढ़ाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने कक्षा में बच्चों से प्रश्न किया, जिस पर बच्चों द्वारा कुछ प्रश्नों का जवाब सही दिया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल परिसर व क्लारूम की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाय।