आज रात माता लक्ष्मी और लक्ष्मीनारायन बरसायेंगे अमृत् जहानाबाद।
आज रात माता लक्ष्मी और लक्ष्मीनारायन बरसायेंगे अमृत् जहानाबाद।
आज रात माता लक्ष्मी और लक्ष्मीनारायन बरसायेंगे अमृत् जहानाबाद।
KTG समाचार महेश सिंह जहानाबाद बिहार
आश्विन माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी की पूजा करने से मां खुश होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। इस दिन माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा और व्रत भी रखा जाता है । मान्यता है कि व्रत करने से मां लक्ष्मी और लक्ष्मी पति प्रसन्न होकर घर में धन-धान्य की बारिश करते है । साथ ही सुख-शांति और समृधि भी प्रदान करती है। यह त्योहार आज ही 19 अक्टूबर को मनाया जायेगा। पंचांग के अनुसार यह पर्व आज और कल दोनों दिन मनया जाएगा । हिंदू धर्मानुसार पूर्णिमा आज शाम 7:03 मिनट पर शुरू होकर कल रात 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगी।
व्रत करने के लिए सुबह या शाम मे स्नान कर साफ वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प लें और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा किया जाता है तभी मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। पूजा के दौरान मन चित् को शांत कर नावैद्, और गंध, अक्षत, पान , दीप, पुष्प, धूप, सुपारी और दक्षिणा अर्पित करें। रात्रि मे गाय के दूध से खीर या बिना चीनी का खाजा को धूप दिखाकर आधी रात को खुले आसमान मे चाँद की चौकरी मे माता लक्ष्मी और विष्णु को अर्पित करें। हिंदू धर्म मे कहा गया है कि शरद पूर्णिमा के दिन चांद से अमृत बरसता है।