IBPS Bank PO में 4000 पदों पर निकली भर्ती, 20 अक्टूबर से आवेदन शुरू: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी

एजुकेशन डेस्क: बैंक में नौकरी करने की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 4135 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।

IBPS Bank PO में 4000 पदों पर निकली भर्ती, 20 अक्टूबर से आवेदन शुरू: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
Student

विस्तार से = 


इन बैंकों में होगी भर्तियां
संस्थान द्वारा आज, 19 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन CRP PO/MT-XI 2022-23 के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

बैंक वाइज पदों का विवरण
बैंक ऑफ इंडिया- 588 पद
बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 400 पद
केनरा बैंक- 650 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 620 पद
इंडियन ओवरसीज बैंक- 98 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक- 427 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 912 पद
यूको बैंक- 440 पद

कैटेगरी वाइज सीटें
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- 1600 सीटें
ओबीसी कैंडिडेट के लिए- 1102 सीटें
ससी कैटेगरी के लिए- 679 सीटें
एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- 350 सीटें
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए- 404 सीटें

कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
आईबीपीएस ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 से 11 दिसंबर 2021 के बीच किया जाएगा. वही मेंस परीक्षा जनवरी 2022 में कराई जा सकती है।

शैक्षणिक योग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य योग्यताओं की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
वहीं, अगर उम्र सीमा की बात करें तो आवेदनकर्ता की उम्र 20 साल से अधिक और 30 साल से कम मांगी गई है। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2021 के अनुसार की जाएगी। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में दिए जाने का प्रावधान है