फिल्मी अंदाज में नाकाबंदी तोड़कर भागा शराब तस्कर,चौरासी पुलिस ने पीछा कर 1.50 लाख की अवैध शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार
फिल्मी अंदाज में नाकाबंदी तोड़कर भागा शराब तस्कर,चौरासी पुलिस ने पीछा कर 1.50 लाख की अवैध शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। चौरासी थाना ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 1.50 लाख की अवैध शराब को किया जब्त। थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि वैजा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान नाकाबंदी के एक स्कोडा रेपिड कार डूंगरपुर से आते हुए नजर आई। जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने पुलिस जाब्ता को देखकर कार चालक ने नाकाबंदी तोड़कर सीमलवाड़ा की तरफ कार को भगाने लगा। जिस पर हैड कानि मय जाब्ता के द्वारा अपने निजी वाहन से कार का पीछा कर कार को गोरदा मोड़ पर रुकवाया तथा पूछताछ में चालक ने अपना नाम रितेश पुत्र सोमा भाई पटेल निवासी रत्नदीप सोसायटी अहमदाबाद गुजरात का होना बताया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर बीच वाली सीट व पीछे की डिक्की में अंग्रेजी शराब ग्रीन लेबल 6 एवं ऑफिसर चॉइस 18 कुल 24 पेटी सेल फ़ॉर राजस्थान की पाई गई। जिसकी बाज़ार कीमत 1.50 रुपए की शराब को जब्त कर थाने पहुँच कर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया,हैड कानि मनोहर सिंह,कानि मनोहरलाल,वीरमल,गिरीश कुमार मौजूद थे।