डीएसटी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार निर्माण फेक्ट्री पर दी दबिश,भारी मात्रा में अवैध हथियार किए जब्त

डीएसटी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार निर्माण फेक्ट्री पर दी दबिश,भारी मात्रा में अवैध हथियार किए जब्त

डीएसटी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार निर्माण फेक्ट्री पर दी दबिश,भारी मात्रा में अवैध हथियार किए जब्त

: आसपुर थाना सर्कल के टोकवसा में कि कार्यवाही

Ktg समाचार ररिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर राज

डूँगरपुर। डीएसटी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार की फैक्ट्री पर दबिश देते हुए अवैध हथियार किए जब्त। डीएसटी टीम के हैड कानि नवीन कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आसपुर थाना सर्कल क्षेत्र के टोकवासा गांव में गौतमलाल पुत्र लालजी पंचाल जो अवैध रूप से हथियार निर्माण का कारखाना लगाकर बंदूके बनाकर लोगों को गुप्त रूप से बेचता है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने पर डीएसटी टीम द्वारा आरोपी के मकान में दबिश दी गई तो आरोपी के मकान से 2 टोपीदार बंदूक,8 नाले पाइप,3 नाले तैयार, 5 छाप,कड़िया,गोज,2 लकड़ी के कुंदे ओर अन्य हथियार तैयार करने के उपकरणो की फैक्ट्री पाई गई व आरोपी मौके पर अवैध हथियार निर्माण करता हुआ पाया गया। डीएसटी टीम ने आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी जाकर मौके पर बुलाया गया। जिस पर इंचार्ज थाना उपनिरीक्षक किशोर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुँचे । समाचार लिखे जाने तक आसपुर पुलिस की ओर मौके पर कार्यवाही जारी थी। कार्यवाही के दौरान डीएसटी टीम में हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, कानि महावीर,मुकेश ,यशपालसिंह, राजगोपाल,पंकज व साइबर से अभिषेक व जोगेंद्र मौजूद थे।