भारतीय संस्कृति के उत्थान में बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से लिया हिस्सा।
उत्तर प्रदेश की देवियों ने सिद्ध कर दिखाया कि नृत्य क्रिया में पुरुषों से कम नहीं।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।
मुरादाबाद-उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 4th उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2021प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ऑडिटोरियम सिविल लाइन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के टीमों ने भाग लिया।
जिला लखनऊ डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती मिनी पंत अध्यक्ष सदन कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र पंत के नेतृत्व में लखनऊ जिले के 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें नंदनी खरे, श्रीयशी विश्वकर्मा, तनिष्क वंसल,आयुष बाजपेई, अवजीत वैश्य, मोहसिन अहमद, सन्स्कार,अभिनव, उन्नति श्री को स्वर्ण पदक तथा सक्षम, जया सिंह, अपूर्वा चौरसिया, विशाल सिंह ,ज्योति यादव, अक्षिता सिंह ,शगुन, मुक्ता वर्मा,परी, वंशिका यादव, को रजत पदक एवं नंदिनी कामत,यशिता ,अंशिका सिंह,साक्षी शाही को कांस्य पदक प्राप्त हुआ इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ टीम को 9 स्वर्ण पदक 10 रजत पदक तथा चार कांस्य पदक के साथ ओवर ओवर आल दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री के बी पंत जी ने बहुत ही पारदर्शी तरीके से एवं सभी का प्रतियोगियों को सभी सुख सुविधा का ध्यान रखा।