ग्राम मीरका के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

खिलाड़ियों के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट का मैत्री मैच आयोजित किया एसडीएम साहब द्वारा बैटिंग की गई और उनके द्वारा खिलाड़ियों को खेल के नियम समझाए गए

ग्राम मीरका के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

ग्राम पंचायत स्तरीय का आकस्मिक निरीक्षण उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास गंगाधर मीणा द्वारा किया गया। मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट का मैत्री मैच आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम साहब द्वारा बैटिंग की गई और उनके द्वारा खिलाड़ियों को खेल के नियम समझाए गए। प्रधानाचार्य सुषमा यादव ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया जिसमें पंचायत समिति सदस्य रूपचंद भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य भूप सिंह यादव रामानंद यादव सेवानिवृत्त अध्यापक एवं समाजसेवी जगमाल सिंह यादव के द्वारा ध्वजारोहण के माध्यम से उद्घाटन किया गया । कबड्डी (पुरुष)व खो खो (महिला) के मैच खेले गए। दोनों खेलों में ग्राम मीरका की टीम विजेता रही। मनोज कुमार आर्य अध्यापक ने बताया कि आज टेनिस बॉल क्रिकेट की अन्य टीमें अनुपस्थित होने के कारण बसई कला प्रथम को विजयी घोषित किया गया । इसी प्रकार शूटिंग बॉल(पुरुष) में अन्य टीमें अनुपस्थित रहने के कारण मीरका प्रथम को विजयी घोषित किया गया। मैदान में संदीप बल्डोदिया शा.शि. हरीश सोनी विनोद कुमार मनोज कुमार आर्य वीरेंद्र सिंह यादव इंदर लाल राजपूत हुकमचंद चोपड़ा विनोद कुमार वर्मा के द्वारा मैच करवाए गए। इस अवसर पर हरपाल सिंह सुभाष चंद्र यादव संगीता चौधरी रक्षा शर्मा सरोज यादव व गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।