इंसानियत आज कायम है बेजुबान बकरे को पशु औषधालय ले जाकर दवाई करवाई।
इंसानियत आज कायम है बेजुबान बकरे को पशु औषधालय ले जाकर दवाई करवाई।
इंसानियत आज कायम है बेजुबान बकरे को पशु औषधालय ले जाकर दवाई करवाई।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ --- चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ गाव मे इंसानियत आज भी कायम हे ओर मदद करने का जज्बा आज भी कुँआ गाव के वाशिंदों मे कायम हे l कुँआ गाव मे परम्परा के अनुसार नवरात्रि के अंतिम दिन हवन कर दशहरे को एक बकरे को गाव मे खुल्ला छोड़ देते हे जिससे अमरिया बोकडा के नाम से इस क्षेत्र मे जाना जाता हे l कुँआ मे भी इनको नवरात्रि के बाद छोड़ा जाने की परम्परा हे जो आज भी कायम हे l उसी अमरिया बकरे को चोट लग जाने की वजह से दो तीन जगह घाव बन गये थे जिसकी वजह से उस घाव पर कीड़े लग गये थे l जिसके कारण वह बहुत परेशान था ओर दिन ब दिन घाव बढ़ रहा था ओर उसकी सेहत बिगड़ रही थी l इसकी इस पीड़ा को कुँआ गाव के ग्राम वासियो ने समजी और एक पिक अप मे भर कर बकरे को कुँआ पशु चिकित्सालय ले गये ओर वहा पर उसका उपचार करवाया ओर वापिस उससे उसकी नीयत जगह पर छोड़ दिया l इस नेक कार्य को करने मे भगवान् डामोर,सोमा नगा, हुका पिता हुरजी सुरेश पिता बबला कुआँ का सहयोग रहा l