कुँआ ग्राम पंचायत के न्यू कॉलोनी कुआं में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा।
कुँआ ग्राम पंचायत के न्यू कॉलोनी कुआं में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा।
कुँआ ग्राम पंचायत के न्यू कॉलोनी कुआं में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा।

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ -- चिखली उपखण्ड अंतर्गत कुँआ गाव के न्यु कालोनी कुँआ मे कुँआ धनगाव मेन रोड पर भवरलाल लबाना ढूंढी द्वारा अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण करने का मामला सामने आया। पंचायत में इसके बारे में शिकायत मिलने पर कुआं पंचायत प्रतिनिधि न्यू कॉलोनी कुआं पहुंचे। उक्त जगह पर तीन रास्ते हे जिसे बड़ी गाड़ियों को टर्न लेने मे दिक्कत आने की संभावना थी और कभी भी वहा पर दुर्घटना होने की सम्भावना थी जिस को ध्यान मे रखते हुये प्रतिनिधियो ओर न्यू कोलानी वासियो ने भवरलाल लबाना ढूंढी को कहा कि आप अपना अतिक्रमण हटा दो अगर आप खुद इनको हटा दे तो ठीक हे नही तो कानूनी कार्रवाई होगी l आपसी समझाइश होने के बाद वहां पर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चालू की मौके पर जेसीबी बुलाई गई और तुरंत अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान कुँआ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण और कॉलोनी निवासी मौजूद रहे। वीरेंद्र कुमार कलाल, नरेश कुमार कलाल, हर्षित रावल, संग्राम सिंह,पर्वत सिंह जी, विजयमल जैन , सिद्धराज सिंह और बड़ी संख्या में न्यू कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
Rakesh Kumar kalal kunwa
