चिखली उपखण्ड के डुंगरसारण गाव मे आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय व एक बेल की मौत।
आकाशीय बिजली
चिखली उपखण्ड के डुंगरसारण गाव मे आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय व एक बेल की मौत।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल
कुँआ--डूंगरपुर जिल्ले के चिखली उपखण्ड क्षेत्र के डूंगर सारण गाव के वार्ड 1 बड़ा फला मे नानु राम देवा रोत के घर के आंगन मे बंधे बेल और गाय पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई । बी टी पी के अध्यक्ष अशोक रोत ने बताया की नानुराम रोत के आंगन मे पशु बांधे थे रात को बारिश के साथ बिजली चमक रही थी ओर जोरदार कड़कडाहट हो रही थी । इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी जिससे आंगन बंधे हूये पशुओ मे से एक बेल ओर एक गाय की मौत हो गई। जिसके बारे मे डुंगर सारण पटवारी ओर पशु चिकित्सक को अवगत करा दिया गया हे। गनीमत यही रही की पास मे ही नानु राम का पुरा परिवार सोया था जो बाल बाल बच गया। एक तरफ कोरोना के लॉक डाउन के चलते पहले से ही आम जनता की माली हालात खराब हे जेसे तेसे करके अपना गुजारा चला रहे हे। इस प्रकार की आकस्मिक घटना से होने वाले नुकसान से पुरा परिवार दुखी हे l

Rakesh Kumar kalal kunwa
