बीवीएन स्कूल रजौराखुर्द सैपऊ उपखण्ड में फिर रहा सिरमौर
बीवीएन स्कूल रजौराखुर्द फिर रहा सिरमौर
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
बीवीएन स्कूल रजौरा खुर्द सैंपऊ उपखण्ड में फिर रहा सिरमौर
भारती विद्या निकेतन उ मा वि रजौराखुर्द ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर इतिहास रच दिया। विद्यालय के छात्र शुभम निवासी सैमरा ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
व साथ ही पल्लवी परमार रजौराखुर्द ने 92.12%
शिवम ने 89.33 % अशुंल रजौराखुर्द ने 89 % रोहित परमार,आकाश शर्मा ने 88.67%, आदेश चन्दसोरा 86% अंशुमान ठाकुर दास का नगला ने 85.83 % आंचल रजौराखुर्द ने 84%, प्रशांत शर्मा चंदसौरा ने 82.33 % अंकित रजौराखुर्द ने 81.5%, आदित्य शर्मा कैथरी ने 81%, अंक हासिल कर सैपऊ उपखण्ड में सर्वाधिक 80 प्लस प्रतिशत अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय के 02 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर एवं पल्लवी परमार के द्वारा गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर
विशेष उपलब्धि हासिल की।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कला और विज्ञान वर्ग में तनु शर्मा ने 89.20 अंक (रजौराखुर्द),
खुमेन्द्र सिंह 87 अंक (रजौराखुर्द), शहीदा खान 85.40 अंक (रजौराखुर्द), हिमांशु शर्मा सैमरा ने 85.20 अंक प्राप्त किए।
राजस्थान बोर्ड 8वीं व 5वी में 10-10 विद्यार्थियों ने A ग्रेड प्राप्त किए।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक धीरेन्द्र सिंह परमार नरेंद्र शर्मा राजनीति विज्ञान, गौरव विधौलिया भौतिक विज्ञान, मोनु परमार बायोलोज़ी सौरभ शर्मा रसायन विज्ञान, बहादुर शर्मा गणित,मनीष गणित, दिलीप संस्कृत,राजेश संस्कृत, महावीर परमार हिंदी रामदास सर अंग्रेज़ी संजय शर्मा विज्ञान, दीपक,मुकेश जी लोकेन्द्र,प्रदीप उपस्थित रहे सभी का विद्यालय निदेशक धीरेन्द्र सिंह परमार द्वारा माला व साफ़ा पहनाकर कर स्वागत किया एवं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।