योग शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को दिए निर्देश
योग शिक्षक संघर्ष समिति विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल के लिये करेगी योग शिक्षक तैयार
केटीजी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ,सीकर, राजस्थान
राज्यकार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिए निर्देश
8जून,2021,गुहाला। राजस्थान योग संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज दोपहर को सरंक्षक ओम कालवा बीकानेर की अध्यक्षता में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के राज्यकार्यकारिणी की आज गूगल मिट पर वर्चुअल मीटिंग हुई।
महासचिव योग गुरु मनोज सैनी झुंझुनूं ने बताया कि मीटिंग में राजस्थान योग संघर्ष समिति के राज्य प्रभारी योगाचार्य रामावतार यादव क्रांन्तिकारी ने सभी पदाधिकारियों से वार्तालाप करते हुए सभी की सहमति से अपनी कार्य योजना बनाई। इस हेतु राज्य प्रभारी ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटी से पास वैलिड डिप्लोमा व डिग्री धारी योग शिक्षकों को रोजगार दिलाने हेतु सरकार के समक्ष मांग रखने को रुपरेखा बताई। इसी के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण देकर प्रोटोकॉल योग प्रशिक्षक तैयार करने तथा 21 जून को योग प्रोटोकॉल को करवाने की तैयारी के सम्बंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल सीकर, योग शिक्षक मुरलीधर शर्मा नागौर,मुकेश कुमार यादव जयपुर,मोती सिंह राजपुरोहित पाली,अनीता पालीवाल उदयपुर, गिरधारी लाल भरतपुर,दिनेश कुमार यादव अलवर,हेमंत कुमार आर्य अजमेर,अमित कुमार बीकानेर, जयसिंह जांगिड़ हनुमान गढ़,बृजेश कुमार झालावाड़, मानसिंह सोलंकी चित्तौड़गढ़, भगवान सिंह राठोड़ श्रीगंगानगर, परमेश्वर सवाईमाधोपुर, राजेश कुमार आर्य धौलपुर, खुशबू पालीवाल जयपुर, शंकर लाल शर्मा जयपुर, कालू राम चौधरी अजमेर, हरदयाल सिंह जोधपुर, सुनीता भूरिया सीकर, दरब सिंह बघेल उदयपुर, अनामिका यादव, प्रेम प्रकाश झुंझुनू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।