कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर शत् प्रतिशत वक्सिनेशन करने हेतु बैठक आयोजित l

कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर शत् प्रतिशत वक्सिनेशन करने हेतु बैठक आयोजित l

कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर शत् प्रतिशत वक्सिनेशन करने हेतु बैठक आयोजित l
कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर शत् प्रतिशत वक्सिनेशन करने हेतु बैठक आयोजित l

कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर शत् प्रतिशत वक्सिनेशन करने हेतु बैठक आयोजित l

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l

कुँआ--- प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ पर जिला कलेक्टर डूंगरपुर एव मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधकारी के निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे डॉक्टर नरेंद्र प्रजापत एव डॉक्टर सुरेश अमिलिया के सानिध्य मे बैठक आयोजित की गई जिसमे कोविड टीकाकरण के लिए घर घर सर्वे कर शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों एव जन प्रतिनिधि एव शिक्षकों एव ग्राम सेवको ओर पटवारियों एवं जन सहयोग से शत प्रतिशत। टीकाकरण के निर्देश डॉक्टर नरेंद्र प्रजापत एवं डॉ सुरेंद्र आमलिया द्वारा दिए गए। बैठक मे मेल नर्स राजकुमार जैन एलएचवी सीमा पंड्या सेक्टर के सभी सी एच ओ एव सी एच ए ए एन एम आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे जिनको कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये l बैठक मे गंगाराम पारगी, रमेश, मुकेश, सुनील राहुल ए एन एम निर्मला रावल, उषा यादव, कंकू डामोर, कांता डामोर, प्रेमिला ताबियाड, सोनल कटारा, सीमा सिस्टर, कंप्यूटर ओप्रेटर कमला शंकरशंकर आदि उपस्थित रहे l