बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलटी

बाइक सवार की मौत, दर्जनों घायल

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलटी
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलटी

KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।

बरुआसागर- बुधवार को झाँसी से राठ जा रही सवारी बस बरुआसागर थाना क्षेत्र के नोटक्षीर पानी की टंकी के पास राजमार्ग पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें बाईक सवार की मौत हो गई जबकि  दर्जनों सवारियां घायल हो गईं
  जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यू पी 93 ए टी 7903 बुधवार की अपरान्ह प्रतिदिन की भाँति झाँसी से राठ जाने के लिए सवारियाँ भरकर झाँसी से चली थी, जैसे ही वह बेतवा नदी के आगे नोटक्षीर पानी की टंकी के पास पहुँची तभी अचानक सामने आ गए एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार को टक्कर लगने के बाद चालक बस पर नियंत्रण नही रख सका और बस डिवाइडर को  तोड़ते हुए पलट गई। जिससे बस में चीख पुकार मच गई। बस पलटने की घटना देख आसपास के लोग दौड़ पड़े तथा पुलिस को भी सूचना दी गई। बताया गया कि बस में करीब 50 सवारियाँ सवार थीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पहुँचकर कर स्थानीय थाना प्रभारी को सूचना देते हुए सवारियों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार एक युवती का हाथ कट गया था और कई दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहीं बाइक सवार अजय यादव उर्फ बड़े पुत्र महादेव निवासी ग्राम कोलवा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।