ससुरालियों की प्रताड़ना से आज़िज़ युवती ने बेतवा में कूदकर जान देने की कोशिश की।

साहसी युवकों ने जान पर खेलकर युवती को बचाया।

ससुरालियों की प्रताड़ना से आज़िज़ युवती ने बेतवा में कूदकर जान देने की कोशिश की।

KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी

बरुआसागर- बुधवार को झाँसी-बरुआसागर के मध्य बेतवा नदी पर बने नोटघाट पुल से एक महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ओर पुलिस के संयुक्त प्रयास से महिला की जान बचा ली गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बेतवा नदी पर बने नोटघाट पुल की है, जहाँ झाँसी के प्रेम नगर निवासी एक महिला ने अपने ससुरालियों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर जान देने के इरादे से पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। काफी ऊंचाई पर बने पुल से छलांग लगाने के साथ ही महिला नदी में डूबने लगीं, लेकिन उसी समय एक एनसीसी कैडेट शशिकांत ओर उसका साथी मौके से निकल रहे थे, महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों युवकों ने साहस का परिचय देते हुए नदी में कूदकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुँची बरुआसागर और ओरछा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही के साथ उक्त महिला को मेडिकल जांच हेतु एम्बुलेंस से झाँसी भिजवाया। थाना प्रेमनगर निवासी महिला किरन पत्नी पंकज पिछले काफी समय से अपने मायके में रह रही थी, उसकी ससुराल मध्यप्रदेश के डबरा में है जहाँ पति सहित अन्य ससुराली जन उसको तंग करते रहे हैं। महिला के पिता बच्चूलाल ने कई बार इसकी शिकायत भी दर्ज करायी थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से तंग आकर आखिरकार उसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।