पटरी से उतरा ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ( 09046) का इंजन
पटरी से उतरा ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ( 09046) का इंजन
जौनपुर से बृजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट (उत्तर प्रदेश )
दिनांक 12.11.2021
पटरी से उतरा ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ( 09046) का इंजन
जौनपुर पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन बड़ा हादसा होने से टला कोई हताहत नहीं मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन गोरखपुर साइड आ रही थी । और जौनपुर से जैसे ही निकली किसी ने चैन पुलिंग किया कर दिया और ट्रेन प्लेटफार्म से आगे निकलने वाली थी के इंजन प्लेटफार्म से उतर गया । प्रशासन के तरफ से राहत बचाव कार्य जारी है ।
देखिए खास खबर बृजेश विश्वकर्मा के साथ