काजी बाबा ट्रस्ट मे दो नई नियुक्तियां गणमान्य जनों की रही उपस्थिति
केसुर जिला धार मे की गई नियुक्तियां
KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश
धार जिले के केसूर क्षेत्र में सामाजिक एवं धार्मिक संस्था क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट द्वारा आज दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं। ट्रस्ट द्वारा डॉ. शेहज़ाद मंसूरी एवं साहिल मंसूरी को विधिवत रूप से ट्रस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों नवनियुक्त सदस्य केसूर, जिला धार के निवासी हैं।
इस अवसर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सय्यद शाहनवाज़ अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य हाफ़िज़ शाहरुख खत्री एवं मिर्ज़ा आमिर बेग के साथ-साथ केसूर क्षेत्र के आमजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब क़ाज़ी बाबा के पोते मुजाहिदुल आरफ़ीन सय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब एवं आपके गादी नशीन हाफ़िज़ इमरान क़ादरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की मौजूदगी में नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए और फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. शेहज़ाद मंसूरी और साहिल मंसूरी अपनी सेवाभावना, ईमानदारी और समर्पण से ट्रस्ट के सामाजिक, शैक्षणिक एवं जनकल्याणकारी उद्देश्यों को नई दिशा देंगे। अंत में समाज सेवा को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
