उर्से नूरुल आरफीन इंदौर मे 17 अगस्त को मनाया जायेगा

काज़ी बाबा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क गरीब बच्चियों की शादी के फार्म भी जारी किये जायेंगे

उर्से नूरुल आरफीन  इंदौर मे 17 अगस्त को मनाया जायेगा

इंदौर खानकाहे क़लन्दरी कोहिनूर कालोनी इन्दौर में हज़रत नूरुल आरफ़ीन सय्यदना मोलाना अब्दुल ह़मीद शाह जहांगीरी रे अ का पेहला उर्स मनाया जा रहा है हज़रत अब्दुल ह़मीद शाह जहांगीरी हज़रत फ़खरुल आरफ़ीन सय्यदना मोलाना अब्दुल ह़ाई जहांगीरी रे अ के सग्गे पोते हैं।

जानकारी देते हुए काज़ी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मौलाना सैय्यद साहनवाज़ अली कादरी ने बताया की प्रोग्राम 17 अगस्त बरोज़ इतवार बाद नमाज़े मगरिब मेहफिले सिमा व लंगरे आम रहेगा इसी प्रोग्राम में क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क गरीब बच्चियों कि शादी के फार्म धार जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी जाकिर पटेल साहब धार जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बिजेपी जहांगीर लाला व क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सलमान भाई कुरेशी बदनावर द्वारा जारी किए जाएंगे।

महफिले सिमा मे मशहूर कव्वाल जनाब आफ़ताब कादरी साहब अपने कलाम पेश करेंगे प्रोग्राम में मेहमाने खुसुसी पिरे तरीक़त हज़रत सूफी अजमेरी शाह क़ादरी(भोले बाबा) कडोद व मुजाहिदुल आरफीन हज़रत सैय्यद नज़र अली बाबा साहब सूफी अमजद क़ादरी सूफी चांद क़ादरी सूफी हाफ़िज़ इरफान क़ादरी सूफी हाफ़िज़ मुज़फ्फर ख़ान क़ादरी हाफ़िज़ इमरान कादरी सूफी मुश्ताक बाबा सूफी इरफान बंटी भाई क़ादरी सूफी मोलाना अय्यूब क़ादरी सूफी मजहर क़ादरी सूफी यूसुफ क़ादरी सूफी रईस भाई क़ादरी जनाब विक्की सय्यद साहब जनाब नोशाद पटेल साहब जनाब फारुख पटेल साहब मगज़ पुरा जनाब मेहबूब भाई बागवान जवाब हाजी अली पटेल साहब पिपलाई जनाब हाजी अरब अली पटेल साहब मुसावदा जनाब फारुख पटेल साहब बालोदा जनाब हाजी नियाज़ भाई जमील भाई वाहिद भाई मोनू भाई सदर बिट्टू भाई आवेश अली यूसुफ भाई बेटमा कादर भाई बेटमा तोसीफ भाई बेटमा शब्बीर भाई बरकाती जाफर भाई उपस्थित होंगे।