जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपद वासियों से मकर संक्रान्ति के अवसर पर की गयी अपील।

मकर संक्रान्ति का पर्व शांति पूर्वक व सद्भावना पूर्ण वातावरण में मनाया जाय-जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपद वासियों से मकर संक्रान्ति के अवसर पर की गयी अपील।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 14 जनवरी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर जन सामान्य से अपील की है कि जनपद के नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में गोमती नदी के घाटों सीताकुण्ड घाट, घोपाप घाट सहित अन्य स्थानों पर कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण व आदर्श आचार संहिता को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए डबल डोज वैक्सीनेशन कराने वाले श्रद्धालू स्नान, पूजन अर्चन/दान करें। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी 14-15 जनवरी, 2022 को मकर संक्रान्ति का पर्व हिन्दू समुदाय द्वारा शांति पूर्वक व सद्भावना पूर्ण वातावरण में मनाया जाय। 

 पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहित व कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत घाटों पर भीड़भाड़ को रोकने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने हेतु समुचित पुलिस बल/सर्तकता/यातायात व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।