धर्म के प्रति जागरूकता व आस्था के महत्व को श्रेष्ठतम बनाने हेतु "धार्मिक सेवा समिति" द्वारा घोषित की गई भंडारे की तिथि ।

समिति के सदस्यों के द्वारा आसपास के वातावरण को भक्तिमय व आस्था के महत्व को श्रेष्ठ बनाने हेतु निर्धारित की गई तिथि।

धर्म के प्रति जागरूकता व आस्था के महत्व को श्रेष्ठतम बनाने हेतु "धार्मिक सेवा समिति" द्वारा घोषित की गई भंडारे की तिथि ।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- धार्मिक सेवा समिति ने जारी किया,भण्डारे की तिथि सर्वप्रथम आप सभी श्रद्धालुओं को "धार्मिक सेवा समिति" की तरफ़ से गणतंत्र दिवस, बसन्त पंञ्चमी व महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,

 पिछले साल शुरू हुआ आपके जिले सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्डनगर ब्लॉक के जगदीशपुर न्याय पंचायत के 'महमदपुर ग्राम सभा' में माँ काली के स्थान पर 'सुन्दर काण्ड पाठ व भव्य भण्डारे' का आयोजन कराया जा रहा है। "रुद्र त्रिपाठी" के अगुवाई में "माँ काली" के स्थान पर एक सार्वजनिक सभा बुलाई गई जिसमें गाँव के कुछ मानिन्द व्यक्ति व समिति के सदस्य की उपस्थिति में यह फ़ैसला लिया गया कि अब हर वर्ष मार्च महीने के 11 तारीख़ को माँ के पूज्य स्थान पर भव्य सुन्दर काण्ड पाठ व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। सभा में राजेश तिवारी (अध्यक्ष:-धार्मिक सेवा समिति) राकेश तिवारी (कोषाध्यक्ष:- धार्मिक सेवा समिति) विनोद पाण्डेय (भण्डारण अध्यक्ष 'धार्मिक सेवा समिति' व वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य) रामफेर तिवारी (सलाहकार:- धार्मिक सेवा समिति) रुद्र त्रिपाठी (प्रबन्धक व मीडिया प्रभारी :- धार्मिक सेवा समिति) सम्हारु प्रजापति, अनिरूद्ध प्रजापति, रवि पाण्डेय (दैनिक जागरण) , श्यामू पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहें।