पोस्टर दिखाकर मास्क लगाने बच्ची ने चलाया जागरूकता अभियान

पोस्टर दिखाकर मास्क लगाने बच्ची ने चलाया जागरूकता अभियान

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भानबेडा की एक छोटी बच्ची लोगों को जागरूक कराते हुई दिखाई दी। साप्ताहिक बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। अन्य जगहों से आए हुए ग्रामीण जनों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने नियमित अंतराल में साबुन से हाथ धोते रहने के लिए प्रेरित किया गया। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने प्रेरित किया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों एवं प्रभारी शिक्षक ने पूरे सप्ताहिक बाजार में लोगों को महामारी से बचने स्टीकर पोस्टर के द्वारा जागरूक किया तथा बढ़ती हुई महामारी के खतरे को अनदेखा ना करें ऐसा बार बार कहा गया जागरूकता अभियान के तहत देखा गया कि सप्ताहिक बाजार में आए अनेक ग्रामीण जनों के द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था, फिर बच्चों के द्वारा उनको मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह तुरंत मास्क लगाएं बच्चों ने पोस्टर दिखा दिखाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम में भानबेड़ा के सरपंच शाला विकास समिति के अध्यक्ष समस्त पंच गण का विशेष मार्गदर्शन रहा तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक अनिल दहीविले, हूबलाल सिन्हा, बलिराम उइके, राजेश चालकी, खिलेश्वर कोसमा, देवेंद्र साहू, मीनेश्वर ठाकुर, अंजू कोमरे, ममता ठाकुर, गायत्री कचलामे, ललित लाटिया, अनीश देव तरार, देवेंद्र मांझी आदि का विशेष योगदान रहा।

----------------------------