उर्से नूरुल आरफीन अब्दुल हमीद शाह जाहागिरी रे.अ. बड़ी धूम धाम से मनाया गया
उर्से नूरुल आरफीन मौलाना अब्दुल हमीद शाह जाहागिरी रे. अ. बांग्लादेश वालो के पहले उर्स के मोके पर काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चियों के निकाह के फॉर्म भी जारी किये गए

KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
इंदौर काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मौलाना सैय्यद शाहनवाज़ अली ने बताया की आज खानकाहे कलंदरी आजाद नगर इंदौर मे नूरुल आरफीन हज़रत मौलाना हमीद शाह जाहागिरी रे. अ. का पहला उर्स बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे महफिले सिमा हुई मशहूर कव्वाल जनाब आफ़ताब कादरी ने अपने कलाम पेश किये रंग की महफिल हुई बाद फातेहा ख्वानी हुई व लंगरे आम हुआ साथ ही हाजियों का इस्तक़बाल भी किया गया
काजी बाबा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क गरीब बच्चियों के निकाह के फॉर्म जारी किये गए व धार जिला वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष हाजी जनाब जाकीर पटेल साहब की अनुशंसा पर इस वर्ष 15 गरीब बच्चियों के निःशुल्क विवाह का इरादा किया गया साथ ही मुजाहिदुल आरफीन सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा ने नूरुल आरफीन हज़रत सैय्यद अब्दुल हमीद शाह जाहागिरी रे. अ. की सवाने हयात बयान किया व तकरीर मे लोगो को गलत रास्ते से बच कर सही रास्ते पर चलने के लिए कहा गया व देश मे अमन व सुकून के लिए दुआऐ की गई जिसमे मेहमाने खुशुसी पिरे तरीकत सूफ़ी अजमेरी शाह (भोले बाबा ) व मुजाहिदुल आरफीन हज़रत सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब के साथ
धार जिलाध्यक्ष वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी जाकीर पटेल साहब धार जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बी जे पी जहांगीर लाला व काजी बाबा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सलमान कुरैशी बदनावर व हाजी अली पटेल साहब पिपलाई हाजी आराब अली पटेल साहब सूफ़ी अमजद बाबा कादरी सूफ़ी चाँद बाबा कादरी सूफ़ी इरफ़ान बंटी भाई कादरी सूफ़ी मुस्ताक बाबा मोनू सदर साहब वाहिद भाई सूफ़ी जलाल बाबा कादरी व काजी बाबा उर्स कमेटी के अध्यक्ष फारूक पटेल मगजपुरा व नौशाद पटेल हाफ़िज़ इरफ़ान कादरी साहब हाफ़िज़ मुज़फ्फर कादरी साहब हाफ़िज़ इमरान कादरी साहब जहिर भाई कादरी जाकीर भाई जावेद भाई सूफ़ी मौलाना अय्यूब कादरी सूफ़ी मजहर कादरी रईस कादरी युसूफ कादरी फारूक पटेल दलोदा, नदीम सरपंच,आसगिक पटेल पूर्व अध्यक्ष इंतिजामिया कमेटी काजी बाबा ट्रस्ट, आज़ाद पटेल महबूब पटेल रुद्राखेड़ा फतेहाबाद रफीक पठान साहब मुसावदा व बाबा साहब के तमाम खुलफ़ा व मुरीदैन सेकड़ो की संख्या मे शामिल हुए