आज गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल सुरासा मे युवा खेल वार्षिकोत्सव के साथ विद्यालय मे नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लेब का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महोदय श्री रामलाल जी मालवीय साहब श्री नवीन जी साँखला श्री विक्रम सिंह जी पटेल ,CM राइजिंग स्कूल घटिया प्रभारी श्री सुनील नामदेव जी, BRCC महोदय श्री गोपाल सोमकुसरे जी , श्री कल्याण शिवहरे जी , श्री अजय जागरी जी , BAC श्री संतोष सोलंकी जी,श्री करनसिंह जी पंवार की गरिमामई उपस्तिथि मे रागारंग कार्यक्रम सम्पन एवं लेब का शुभारम्भ हुआ विधायक जी द्वारा उदबोधन मे कहा गया की यह घटिया तहसील एवं गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चो के लिए एक बड़ी सौगात है एवं विद्यालय परिवार को बहुत बहुत् बधाई ।