पोस्टर प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा की अंशिका तथा विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में काजल गुप्ता ने बाजी मारी।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर 22 मार्च/अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासांे के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा इण्टरमीडिएट कॉलेज, गौरा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के.एन.आई.टी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व एसोशिएट प्रोफेसर एच.डी. राम, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर डॉ0 वेद प्रकाश आर्य, सम्मानित अतिथि लाल मणि दूबे, डी.के. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश पाण्डेय, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सह समन्वयक राधेश्याम पाण्डेय, प्रवक्ता कुलदीप सिंह, प्रबंध तंत्र के सदस्य शिव बहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व लगभग 1000 छात्र छात्राएं उपस्थित रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रवींद्र प्रकाश सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या व अंधविश्वासो के विरुद्ध वैज्ञानिक पद्धति को अपनाने पर जोर दिया। वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान पोस्टर, भाषण प्रतियोगिताएं तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि एच.डी. राम ने विज्ञान की जीवन में उपयोगिता, भ्रांतियों और सावधानियों पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रयाग से आए हुए कलाकार प्रमोद मिश्रा ने वैज्ञानिक प्रयोगों और प्रदर्शन के माध्यम से अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासो के विरुद्ध के वैज्ञानिक सोच का पाठ पढ़ाया। विशिष्ठ अतिथि डॉ. वेद प्रकाश आर्य ने विज्ञान के द्वारा जीवन की भ्रांतियों को उदाहरण सहित स्पष्ट किया। जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने पर जोर दिया। सह समन्वयक राधेश्याम पाण्डेय ने विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध अवसर और नवाचार की सुविधा के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रवींद्र प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालय व समाज के लिए अति उपयोगी बताया। विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता अरविंद तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में इंटरमिडिएट कॉलेज की छात्रा अंशिका को प्रथम, छात्रा शिवानी को द्वितीय तथा डी.के. इंटर कॉलेज के छात्र अंकेश वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा की छात्रा काजल गुप्ता को प्रथम, छात्रा महक सिंह द्वितीय तथा छात्रा सृष्टि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।