मा0 सदस्य व उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बाल अधिकारों से सम्बन्धित निरीक्षण, भ्रमण व समीक्षा बैठक।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 31 दिसम्बर मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डाॅ0 शुचिता चतुर्वेदी द्वारा बाल अधिकारों से सम्बन्धित प्राथमिक उच्च प्राथमिक/आवासीय कस्तूरबा गाँधी विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, भ्रमण व समीक्षा बैठक की गयी। मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा नाबालिग बच्चों हेतु संचालित सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों, राजकीय आश्रम पद्धति, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं नाबालिग बच्चों से जुड़ी महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सरकारी/गैर सरकारी योजनाओं व संस्थाओं में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे- पठन पाठन सामग्री, मध्यान्ह भोजन, साफ-सफाई, कोविड टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में जायजा लिया गया।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों यथा- जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप श्रमायुक्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समन्वयक चाइल्ड लाइन, अध्यक्ष सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें बाल कल्याण से सम्बन्धित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में बच्चों को लगने वाले कोविड-19 वैक्सीन की पूर्व तैयारियों पर चर्चा की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए मा0 सदस्य द्वारा कहा गया कि कोविड वैक्सीनेशन में चिकित्सा विभाग का सहयोग करें। उन्होंने बाल अपराध से मुक्त कराये गये बच्चों के बारे में सहायक श्रमायुक्त से जानकारी प्राप्त की। बैठक के अन्त में मा0 सदस्या द्वारा सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी एक साथ समन्वय बनाकर बाल कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं को सफल बनाने का प्रयास करें, ताकि उन्हें भौतिक/आर्थिक स्तर से सशक्त व शिक्षित बनाया जा सके।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।