काज़ी बाबा उर्स नालछा मे 15 गरीब यतीम बच्चियों की शादी करेगा काज़ी बाबा ट्रस्ट

नालछा स्थित काज़ी जहुर अली बाबा का 39 वा उर्स 13 फरवरी से 15 फरवरी को मनाया जायेगा जिसमे 15 बच्चियों की शादी की जाएगी

काज़ी बाबा उर्स नालछा मे 15 गरीब यतीम बच्चियों की शादी करेगा काज़ी बाबा ट्रस्ट

                       KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश 

नालछा धार स्थित काज़ी जहुर अली बाबा का 39 वा उर्स 13 फरवरी से 15 फरवरी को मनाया जायेगा जिसमे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 गरीब यतीम बेसहारा बच्चियों की शादी काज़ी बाबा ट्रस्ट द्वारा की जाएगी जिसमे सर्वे टीम द्वारा सर्वे कर 15 नामो का चयन किया गया काजी जहुर अली बाबा के गद्दीनशीन हज़रत सैय्यद नज़र अली बाबा साहब की सरपरस्ती मे इस उर्स का आयोजन किया जाता हे जो की देश का पहला ऐसा उर्स हे जिसमे बाबा साहब द्वारा फिज़ूल खर्च ना करते हुए ट्रस्ट द्वारा गरीब यतीम बेसहारा बच्चियों के निकाह और उनके घर के लिए 2 लाख तक का पूरी गृहस्ती का सामान व बेटियों को रकम तोहफ़े मे दिया जाता हे

व बे औलादो को बच्चों के लिए मन्नत के लड्डू भी बाबा साहब द्वारा खिलाए जाते हे और पिछले वर्ष जिन्होंने लड्डू खाये और अल्लाह ने काज़ी बाबा के सदके और  नज़र अली बाबा की दुआओं से जिन बहनो की गोद भरी उनके बच्चों को काज़ी बाबा ट्रस्ट द्वारा लड्डूओ मे तोला जाता हे 

काजी बाबा ट्रस्ट ही देश का पहला ऐसा ट्रस्ट हे जहा उर्स के मोके पर देश के लिए शहीद हुए शहीदो की याद मे रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता हे व बाबा साहब द्वारा समय समय पर समाज सेवी कार्यक्रम चला कर लोगो की मदद की जाती हे 

काज़ी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद शाहनवाज़ अली ने बताया की ट्रस्ट ने जिन 15 बेटियों के नाम लकी ड्रॉ द्वारा चयन किये उसमे 

सफिया मंसूरी जोंगवाड़ा सेंधवा, आरेफ़ा खान दीगठान, सिद्दीका मंसूरी अंजड़ बड़वानी, राबिया शाह धर्मपुरी, उजेफा खान बड़नगर, तमन्ना खान डेडला धार, फ़िज़ा मंसूरी टिही गाँव महु, फ़िरदौस बी बिस्ठान खरगोन, सिमरन बी हटवाड़ा धार, मंजू बी खजराना इंदौर, सामिया हैदर धार, मुस्कान शाह गुलमोहर कॉलोनी धार, मुस्कान खान जावरा, अलीशा खान सरदारपुर, व जीनत खान रतलाम शामिल हे काज़ी बाबा ट्रस्ट ने सभी अक़ीदतमंदो से अपील की हे की शादी के लिए सभी बेटियों का चयन किया जा चूका हे अब कोई फॉर्म नहीं जोड़ा जायेगा व उर्स मे ज्यादा से ज्यादा तादाद मे शामिल होकर उर्स का फैज़ हासिल करे व बेटियों को दुआओं से नवाज़े