वायु की गति से दौड़ने वाले का दूसरा नाम है युवा- सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी
खेलो से युवाओं को जोड़ कर करेंगे राष्ट्र का पुनर्निर्माण, सांसद युवा खेल महोत्सव में कई टीमों ने लिया भाग, किया शानदार प्रदर्शन
वायु की गति से दौड़ने वाले का दूसरा नाम है युवा- सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी
- खेलो से युवाओं को जोड़ कर करेंगे राष्ट्र का पुनर्निर्माण, सांसद युवा खेल महोत्सव में कई टीमों ने लिया भाग, किया शानदार प्रदर्शन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। युवा ये जो शब्द है इसका स्वरूप ठीक वैसा ही है जैसा वायु शब्द का स्वरूप है। दोनों ही शब्द में और व के साथ मात्रा भी वैसी ही है दोनों के स्वरूप में कोई बदलाव भी नही है। जो युवा है वो ही वायु भी है। युवा को वायु की गति से चलना दौड़ना होगा जो राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। उक्त उदगार देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने आज आष्टा के मुखर्जी ग्राउंड पर सांसद युवा खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने युवाओं को प्रेरित कर कहा था की उठो,जागो,तब तक रुको मत जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये। देश का युवा ही वो वायु है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी सबसे बड़ी भूमिका को निभा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों को आव्हान किया कि राष्ट्र के निर्माण में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है,खेलो के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को खेलो के साथ राष्ट्र निर्माण कार्य मे जोड़ा जाये। पीएम की उक्त प्रेरणा ही सांसद युवा खेल महोत्सव का कारण बना है। आज इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को देख मन आनन्दित है। श्री सोलंकी ने कहा कि अभी खेलो में 8 प्रकार के खेलों को शामिल किया है। दूसरे चरण में जो खेल छूट गये है उन्हें शामिल किया जायेगा। कार्यक्रम को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय,जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजी गोपाल सिंह, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में संयोजक हरिसिंह धनगर, जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियार,ललित नागोरी,सोनू गुणवान सीहोर, सुशील संचेती, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा,भगवान सिंह मेवाडा,प्रताप जाट,राजेन्द्र केशव,सुनील परमार,बाबूलाल पटेल, कल्याणसिंह ठाकुर,जयसिंह ठाकुर,जितेंद्र आजाद,कालू भट्ट,नीलेश खंडेलवाल,विशाल चौरसिया,कोमल जैन,द्वारका टेलर्स,रमेश भाभा,जितेन्द्र आजाद,सुनील तिवारी,राकेश मेवाडा,सुनन्दा वर्मा,आशा मोथला, सुनील परमार,सुमित मेहता,प्रेम मेवाडा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहयोगी उपस्तिथ रहे।
सांसद युवा खेल महोत्सव के संयोजक श्री हरिसिंह जी धनगर ने बताया की प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर देवास संसदीय क्षेत्र में सांसद युवा खेल महोत्सव 12 जनवरी से शुरू हुआ जो 23 जनवरी तक चलेगा। सांसद युवा खेल महोत्सव लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र में हो रहे है। आज आष्टा विधानसभा के मुखर्जी ग्राउंड पर खेल महोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने की। सांसद युवा खेल महोत्सव में कबड्डी स्पर्धा, एथलेटिक्स,रस्सा कस्सी,खो खो, वॉलीबॉल,फुटबॉल खेल को शामिल किया गया है । सभी खेलो में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत केसरिया गमछा पहना कर किया। सभी विजेता-उपविजेता टीमों को सांसद विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार वितरित किये। सभी विजेता-उप विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह की ओर से 1100 एवं 500 रूपये की नगद राशि दी गई। आयोजित खेल महोत्सव में लगभग 50 टीमों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं फाइनल मैच में उपविजेता और विजेता टीम को प्रमाण पत्रनगद राशि दी गई l आज खिलाड़ियों ने मुखर्जी ग्राउंड पर हाईमास्क लाइट एवं एक कक्ष निर्माण की मांग भी रखी। संचालन कुशलपाल लाला ने किया व आभार सुशील संचेती ने व्यक्त किया।