देवल में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

देवल में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

देवल में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर, नेहरू युवा केंद्र डूंगरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देशन में डूंगरपुर ब्लॉक राष्ट्रीय स्वयंसेवक डिम्पल लोहार ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत गावँ देवल में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों जैसे सडकों हैण्डपम्प के आसपास,मोहल्ले मे साफ सफाई का कार्य किया गया सभी मोहल्ले वासीयों ने निर्णय लिया कि स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, घरों के आस-पास जमे कूड़े-कर्कट, सड़कों की सफाई करेंगे। इस अभियान सुरेश जैन, युगांधर, रितीका, सन्जना, अभी शाह,इशि ,आंगनवाड़ी साथिन ममता देवी,अभिषेक जोशी, उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र डूंगरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देशन में सागवाड़ा ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कपिल यादव ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत पोलिथिन मुक्त भारत बनाने के लिये कपडे की थैली वितरण की व कपडे की थैली का उपयोग करने के लिए बताया तथा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल खेल मैदान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य सुरेश, दिनेश, रोहित, राहुल, सुनीता, मणि देवी, रवीना, मनीषा, पूंजा भाई, मोहन लाल आदि उपस्थित रहें। नेहरू युवा केंद्र डूंगरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देशन में चिखली ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक मेघा डामोर ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत पोलिथिन मुक्त भारत बनाने के लिये कपडे की थैली वितरण की व कपडे की थैली का उपयोग करने के लिए बताया ।तथा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों जैसे आगनवाड़ी केंद्र, स्कूल में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालाब फला पुनावाडा के प्रधानाधयापक ईश्वरलाल ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान वार्ड नं. 9 के पूर्व वार्डपंच श्यामलाल डामोर, रमण लाल डामोर, नविन डामोर ,प्रताप डर्मो निलेश डमोर, रुचिका डामोर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक विमल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जया डामोर ,सहयोगी लीला डामोर,आदि उपस्थित रहे।