मस्ट पुट ए ट्री` द्वारा श्री महर्षि बाल्मीकि पार्क में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण प्रेमी संस्था मस्ट पुट ए ट्री द्वारा कार्यक्रम के द्वारा दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

मस्ट पुट ए ट्री` द्वारा श्री महर्षि बाल्मीकि पार्क में किया  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पर्यावरण प्रेमी योग शिक्षक मनोज कुमार को सम्मानित करते समाज के श्रेष्ठ लोग
मस्ट पुट ए ट्री` द्वारा श्री महर्षि बाल्मीकि पार्क में किया  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

केटीजी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ,सीकर

16 अगस्त,2021।स्वतंत्रता दिवस की पावन संध्या पर पीलीबंगा कस्बे की पर्यावरण प्रेमी संस्था `मस्ट पुट ए ट्री` द्वारा श्री महर्षि बाल्मीकि पार्क में भारतीय संगीत कला केंद्र के सानिध्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
जिसमें केंद्र के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति माहौल का समा बांध दिया ,योग शिक्षक मनोज कुमार ने योग की महत्ता के बारे में बताया, इस अवसर पर संगीत शिक्षक कमलेश कल्याणा, समिति अध्यक्ष मनोज कुमार, पार्षद आकाश बाल्मीकि, युवा समाजसेवी निखिल बिश्नोई सहित वार्ड वासी मौजूद रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन निखिल बिश्नोई  ने किया !भारतीय संगीत कला केंद्र संस्थापक स्वर्गीय श्री बजरंग लाल जी शर्मा के संगीत शिक्षक कमलेश कल्याण के नेतृत्व में संगीत विद्यार्थियों द्वारा महर्षि बाल्मीकि पार्क में 15 अगस्त के पावन अवसर पर देशभक्ति गीत गाकर कोरा में समा बांधा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर अमित कल्याणा एंड यमन कल्याण ने संगत की बच्चों की प्रस्तुतियां रही।मेरा रंग दे बसंती चोला विनय सरवटा ऐ मेरे वतन के लोगों श्वेता भावना चैतन्य यशिका हर्षिता हर्ष भंवरा सुमित इन बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मोहा लिया