ई एफ आई आर करने वाला प्रदेश का दूसरा जिला बना देवास

ई- एफआईआर करने वाला प्रदेश का दूसरा जिला बना देवास थाना कोतवाली पर दर्ज हुई जिले की पहली व प्रदेश की दूसरी ई-एफ आई आर वाहन चौरी की ई-एफ आई आर दर्ज।

ई एफ आई आर करने वाला प्रदेश का दूसरा जिला बना देवास

      KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्यप्रदेश 

देवास पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2021 को म.प्र. सिटीजन पोर्टल पर प्रारंभ की गई थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय,उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय देवास द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश के पालन में सीसीटीएनएस में ई-एफआईआर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी को त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में दिनांक 14.08.21 को फरियादी महेन्द्र साहू
पिता नन्हेभाई साहू निवासी 97 सज्जनसिंह कॉलोनी बावडिया देवास द्वारा अपने मोबाईल के माध्यम से म.प्र. सिटीजन पोर्टल पर अपनी मो.सा कं एमपी-41-एनसी-5673 की जवाहर नगर देवास से चौरी होने की ई-एफआईआर दर्ज की गई थी जो आज दिनांक को सीसीटीएनएस केस एप्लीकेशन पर थानाप्रभारी की सीसीटीएनएस आईडी पर ऑनलाइन प्राप्त हुई। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी निरीक्षक उमरावसिंह द्वारा उनि राकेश नरवरिया एवं सीसीटीएनएस प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह को असल अपराध दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। ई-एफआईआर योजना के अंतर्गत प्रदेश की दुसरी एवं जिले की प्रथम ई-एफआईआर थाना सिटी कोतवाली देवास पर दर्ज की गई। ई-एफआईआर निम्न मामलो में की जा सकेगी-
1. वाहन चोरी (15 लाख रू से कम कीमत की हो)
2. सामान्य चोरी (1 लाख रू से कम कीमत की हो)
3. आरोपी अज्ञात हो एवं
4. घटना में चोट/बल का प्रयोग न हुआ हो।
ई-एफआईआर करने की प्रक्रिया-म.प्र. पुलिस के नागरिक सेवा पोर्टलCitizen.mppolice.gov.in/mppolice.gov.in/
MPeCOP APP
सराहनीय कार्यः- निरीक्षक उमराव सिंह थाना प्रभारी कोवताली देवास, उनि राकेश नरवरिया, सउनि महेन्द्रसिंह(सीसीटीएनएस प्रभारी), आर.174 अभिषेक भैरवे,आर.653 अंतरसिंह, आर.708 विवेक पाल, म.आर 795 प्रतीक्षा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।