बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्यवाही,राईस फूड के थैलो की आड़ में करीब 20 लाख रुपए की शराब की अवैध शराब को पकडा, एक तस्कर किया गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्यवाही,राईस फूड के थैलो की आड़ में करीब 20 लाख रुपए की शराब की अवैध शराब को पकडा, एक तस्कर किया गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्यवाही,राईस फूड के थैलो की आड़ में करीब 20 लाख रुपए की शराब की अवैध शराब को पकडा, एक तस्कर किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूँगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 20 लाख रुपए की अवैध शराब को किया जब्त, एक तस्कर किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिरसे सूचना के आधार पर रतनपुर पुलिस चौकी के सामने नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान राजस्थान से गुजरात तरफ जाने वाले वाहनों को चैक किए गए। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी के सामने उदयपुर तरफ से आ रहे एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया । जिसे पुलिस द्वारा रुकवाकर ट्रक चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दीक्षित ठाकुर पुत्र शेरसिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी सिंजोली तहसील शिमला जिला शिमला हिमाचल प्रदेश का होना बताया तथा पूछने पर गाड़ी में राईस फूड के थैले होना बताया तथा गुजरात के राजकोट ले जाना बताया।मुखबिर सूचना विश्वसिनी होने पर से ट्रक के पीछे ततिरपाल हटाकर चेक करने पर ट्रक के अंदर दो पाटेशन बने होकर अंदर विभिन्न वेरायटी के शराब के कार्टन भरे होना पाया गया। जिनको नीचे उतारवाकर गिनती की गई तो कुल 280 कार्टन अंग्रेजी हरियाणा निर्मित भरी होना पाई गई। पुलिस ने शराब व वाहन को कब्जे में रखकर परिवहन करने कोई वैध कागजत नहीं होने से शराब व वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। जब्त शुदा शराब की अनुमति बाज़ार कीमत 20 लाख रुपए आकि गई। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसन्धान किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह, एसीसी7 सुशील कुमार,कानि लोकेंद्रसिंह, वसीम खान, जितेंद्र अहारी, देवीसिंह मौजूद थे।