सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा वृद्धा आश्रम पयागीपुर का किया गया औचक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर-16 जुलाई/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार शनिवार को वृद्धा आश्रम पयागीपुर जनपद सुलतानपुर में श्री बटेश्वर कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा वृद्धाजन के रहन-सहन और खान-पान एवं अन्य विषयों का जायजा लिया गया तथा अध्यक्ष वृद्ध आश्रम सुलतानपुर को साफ-सफाई के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर की अध्यक्षता में एक शिविर साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित वृद्धाजन को वृद्धा आश्रम में संचालित योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें विधिक जानकारी दी गयी। शिवर में श्रवण कुमार अध्यक्ष, वृद्धा आश्रम, अमीत कुमार पाण्डेय, सुबाष चन्द्र नामिका अधिवक्ता, सतीश कुमार पाण्डेय पैरालीगल वाइलेन्टियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा वृद्धा आश्रम के अन्य स्टाफगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त, 2022 (शनिवर) जिसमें बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व/चकबन्दी/श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद के निस्तारण के लिये यातायात सम्बन्धी चालानों को वेबसाइट vcourt.gov.in के द्वारा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे की निस्तारण कर सकते हैं।