बिछीवाड़ा पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ मिली एक और कामयाबी

बिछीवाड़ा पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ मिली एक और कामयाबी

बिछीवाड़ा पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ मिली एक और कामयाबी

घरेलू सामान की आड़ में बंद बॉडीआयसर से अवैध शराब के 10 कार्टन किए जब्त, एक आरोपी किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। अवैध शराब के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानके तहत गुरुवार को बिछीवाड़ा पुलिस को रतनपुर चौकी के सामने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बंद बॉडी आयसर चालाक को वाहन में घरेलू सामान की आड़ में अवैध रूप से अंगेजी शराब के 10 कार्टन गुजरात की तरफ तस्करी कर लेकर जाते वाहन चालक प्रताप सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 23 साल निवासी गोमाकाबाडिया पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाड़ा को किया गिरफ्तार। पुलिस ने चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसन्धान किया जा रहा है।जब्तशुदा अवैध शराब की बाजार कीमत 35 हजार रुपए है। पुलिस जे बताया कि आरोपी द्वाराजयपुर से घरेलू सामान भर कर अहमदाबाद गुजरात लेकर जा रहा था।चालाक द्वारा रास्ते मे अवैध शराब भरना बताया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में एसएचओ रिजवान खान , हैड कानि हेड सुशील कुमार दशोरा,कानि जितेंद्र अहारी, निवास गुर्जर,वसीम खान, हजारीलाल मौजूद थे।