स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास गधे चोरी प्रकरण का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास गधे चोरी प्रकरण का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास गधे चोरी प्रकरण का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

: गधे चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान

डूंगरपुर। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास गधे चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों लिया गिरफ्तार। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि 7 अगस्त को प्रार्थी मलाराम पुत्र केवाजी जाती रेबारी गांव हरणी तहसील आहोर जिला जालौर हाल मुकाम स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। रिपोट में बताया कि 5 अगस्त को भेड बकरी चराने गया था। करीब शशाम 6 से 7 बजे वापस अपने डेरे पर लौटने पाया कि मेरे 12 गधे नहीं मिले। अब उन गधों के बिना आगे का सफर करने में अक्षम हु। डेरा का सारा समान गधो पर ही लाद कर अन्य स्थानो सफर तय करते हैं। कि रिपोर्ट दी थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित द्वारा सूचना तंत्र से पता कर आरोपी राजू पुत्र मांगीलाल कलबेरिया उम्र 23 साल निवासी कड़िया लोसिंग थाना गोगुन्दा उदयपुर जिला कारागृह डूंगरपुर व पिकअप चालक नरेंद्र बंशीलाल पुत्र लक्ष्मी लाल खटीक उम्र 23 साल निवासी बागोल खटीक मोहल्ला थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द को मुखबिर तन्त्र के आधार किया गिरफ्तार। जिनसे अनुसन्धान जारी है प्रकरण में शेष आरोपियों की भी तलाश जारी है। अन्य वारदातों की खुलने की संभावना है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप दान,सउनि शंकरलाल,हैड कानि धर्मेद्र सिंह,कानि मगनलाल,फतेहगढी सीसी टीवी कानि सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।