अवैध शराब की सप्लाई व गाय भरने वाला बदमाश गिरफ्तार
निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर पिनान पर उतरने वाले कट पर दो टीम नाकाबंदी हेतु बनायी गयी
अवैध शराब की सप्लाई व गाय भरने वाला बदमाश गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे सक्रिय वांछित अपराधियों की धरपकड व लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अभियान की पालना में श्रीमन लाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर एवं अंजली जोरवाल वृताधिकारी वृत राजगढ के मार्ग दर्शन में पुलिस थाना राजगढ़ के थानाधिकारी विनोद सामरिया पु. नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । कार्यवाही का विवरण दिनांक 19-11-2021 को विशेष टीम को जरिये खास मुखवीर इत्तला कि एक बोलेरो पिकअप गाडी जो नौगावां रामगढ़ की तरफ से अवैध शराब की सप्लाई व गाय भरने के लिये पिनान झांकडा व काली पहाड़ी की तरफ आ रही है उक्त सूचना पर तस्दीक करने हेतु थाना राजगढ से रवाना हो निर्माणाधीन मुंम्बई दिल्ली हाईवे सरहद पिनान पहुँचे तथा निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर पिनान पर उतरने वाले कट पर दो टीम नाकाबंदी हेतु बनायी गयी । दोनो टीमो द्वारा आने वाले वाहनो की नाकाबन्दी प्रारम्भ की गयी ।