चौपानकी थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
दूसरे डम्फर बिना नंबरी के चालक भी टक्कर मारने वाले डम्फर के टक्कर मारता हुआ मौके पर आवाज सुनकर आए के लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे हुए मुल्जिमान को बाहर निकलवाया
चौपानकी थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
भिवाड़ी अलवर राजस्थान भिवाड़ी चौपानकी थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जेसीबी व डंपर को जब्त किया है । पुलिस ने बताया कि 30 जनवरी को गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली की भूड़ली के जंगल में अवैध मिट्टी दोहन किया जा रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ग्राम जोडिया बिजली की तरफ कच्चे रास्ते से जा रही थी तो इसी दौरान भूडली क्रेशर के पास टीम पहुंची तो मिट्टी की खान की तरफ से एक जेसीबी मशीन व दो डम्फर निकलते हुए आए । पुलिस जीप व जाप्ते को देखकर एक जेसीबी मशीन का चालक जेसीबी को साइड से दबाते हुए आगे भगा ले गया । उसके पीछे से आ रहे बिना नंबरी डम्फर के चालक ने पुलिस जाब्ते को जान से मारने की नियत से सरकारी वाहन जीप के पीछे से मारते हुए जीप को पलट दिया तथा पलटी हुई जीप थार के ऊपर डम्फर चढ़ा दिया व मन थानाधिकारी व कानि रामसिंह ने जीप से कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचाई परंतु जीप चालक सुमेरसिंह कानि व मनोज कुमार हैडकानि जीप में नीचे दब गए । जिनको अंदरूनी चोटे आई तथा हताहत होने से बाल बाल बचे । इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे डम्फर बिना नंबरी के चालक भी टक्कर मारने वाले डम्फर के टक्कर मारता हुआ पीछे की तरफ अपने डम्फर को भगा ले गया व जिस डम्फर ने हमारे सरकारी वाहन पर डम्फर टक्कर मारकर जीप पर चढ़ाया । वह चालक भी गाड़ी से कूदकर भाग गया । मौके पर आवाज सुनकर आए आस पास के लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे हुए मुल्जिमान को बाहर निकलवाया जाकर प्राइवेट वाहन की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया ।