250 अपराधियों को जिलेभर में पकड़ा, 800 पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद देवास पुलिस ने रात में चलाया कॉम्बिंग गश्त
पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात्रि 12 से अलसुबह तक यह कॉम्बिंग गश्त की
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास पुलिस ने रात 12 बजे से अलुसबह तक पूरे जिले में कॉम्बिंग गस्त की। जिसमें करीब 250 अपराधियों की धड़पकड़ कर कार्रवाई की गई। दरअसल, पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात्रि 12 से अलसुबह तक यह कॉम्बिंग गश्त की। जिसमें पूरे जिले में अलग-अलग जगह करीब 800 पुलिस जवानों ने सड़कों पर उतरकर अपराधियों व स्थाई वारंटियों को उनके घरों व अन्य जगह से गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि गश्त के साथ वाहनों की चैकिंग भी गई। कार्रवाई के दौरान एसपी सहित 2 एएसपी, 6 डीएसपी, 28 थाना प्रभारी के साथ 800 पुलिसकर्मी गश्त में मौजूद थे। पुलिस ने कंजर डेरों पर भी दबिश देकर दर्जनों चोरी के वाहन भी जब्त किए है। फिलहाल पुलिस द्वारा कितने वाहन बरामद किए है इसका खुलासा नहीं किया है।
एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने बताया कि आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास को बनाए रखने के लिए हमने पूरे जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त लगाई है। जिसमें सभी पुलिस के अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल है। इससे मैसेज जाता है कि पुलिस अपराधियों के प्रति एक्टिव है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जितने भी फरार आरोपी है। स्थाई वारंटी व ऐसे गिरोह जो में शामिल रहते हैं। उन अपराधियों को धरपकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। इस गश्त को आगे और बेहतर किया जाएगा।