आईपीएल में सटटा लगाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

उनसे 10 करोड़ 8 लाख रु का हिसाब व तीन लाख दस हजार रुपये नकद तीस मोबाईल तीन लेपटाप चार एलईडी सहित तीन लग्जरी गाडियाँ बरामद की

आईपीएल में सटटा लगाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
अलवर राजस्थान

आईपीएल में सटटा लगाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर एनईबी थाना पुलिस ने आईपीएल में सटटा लगाने व धोखाधडी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिनमें उनसे 10 करोड़ 8 लाख रु का हिसाब व तीन लाख दस हजार रुपये नकद तीस मोबाईल तीन लेपटाप चार एलईडी सहित तीन लग्जरी गाडियाँ बरामद की । पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार शहर में आईपीएल सट्टा व धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये एएसपी मुख्यालय अलवर सरिता सिंह आदित्य पूनिया व्रताधिकारी वृत्त उत्तर शहर अलवर के नेतृत्व में राजेश कुमार वर्मा पु. नि. थानाधिकारी थाना एनईबी की टीम का गठन किया गया । गठित टीम ने आईपीएल सट्टा व धोखाधडी की वारदात का खुलासा कर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । डीएसपी आदित्य पूनिया ने बताया कि परिवादी ने 21 मई को रिपोर्ट दी थी कि अलवर का हितेश नाम का व्यक्ति आईपीएल में सट्टा लगवाता है । उसने मुझसे 10 हजार रुपए लिए । दो मोबाइल नंबर 7701816973 व 6376612510 दिए । यह कहा था कि शाम के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर सट्टे लगा लेना । लेकिन शाम को कॉल किया तो इन नंबर पर बात नहीं हो सकी । इसके बाद परिवादी ने पुलिस को शिकायत दी । पुलिस ने पहले अलवर के एनईबी निवासी हितेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया । उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस दिल्ली के द्वारका तक पहुंच गई । इसके बाद पुलिस ने द्वारका से चार बड़े सटोरियों को गिरफ्तार किया । जो दिल्ली में बैठकर सट्टा लगवाते हैं । पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ये सटोरिए एक सीजन में करीब 5 करोड़ रुपए सट्टे से कमाई करते हैं ।