जिले के बलियरी विस्फोट दुर्घटना में शहीद हुये श्रमिको के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदो को किया नमन
केटी जी समाचार सिंगरौली, विधायक, कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ने शहीद श्रमिको को श्रद्धा सुमन किये अर्पित
- जिले के बलियरी विस्फोट दुर्घटना में शहीद हुये श्रमिको के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदो को किया नमन
विधायक, कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ने शहीद श्रमिको को श्रद्धा सुमन किये अर्पित
केटीजी समाचार
एमपी जिला सिंगरौली से
ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथजिला हेड इंचार्ज राजेश वर्मा की रिपोर्ट
एमपी सिंगरौली बैढ़न 5 जुलाई 2009 को औद्योगिक क्षेत्र बलियरी विस्फोट मे 22 श्रमिक शहीद हो गये थे। शहीद श्रमिको के स्मृति मे वार्ड क्रमांक 41 शापिंग कम्पलेक्स प्लाजा के पास निर्मित शहीदो के स्मारक पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, वरिष्ट समाजसेवी राम अशोक शर्मा सहित उपस्थित जन मानस के द्वारा शहीद श्रमिको के स्मारक पर पुष्पाजंली अर्पित कर नमन किया गया।इस अवसर पर विधायक सिंगरौली श्री वैश्य ने श्रमिको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया। उन्होने कहा कि वो दिन अत्यन्त ही दुखद क्षण लेकर आया जब बलियरी विस्फोट मे हमारे 22 श्रमिक शहीद हो गये। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री स्वंय आकर शहीद हुये श्रमिको के प्रति शोक संवेदना प्रगट करते हुये उनके परिवारो को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पूर्व मे लिए गये निर्णय के अनुसार औद्योगिक कंम्पनियो को आबादी क्षेत्र से बाहर सिफ्ट किया जाये। उन्होने कहा कि अभी एक्सप्लोसिव की गाड़िया शहर के बीच से गुजरती है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती समय समय पर इनकी सुरंक्षा जॉच की जाये। सभी कंम्पनियो मे निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार सुरंक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा समय समय पर सुरंक्षा व्यवस्था की आडिट भी किया जाये। उन्होने कहा जिले की जिन सड़को के माध्यम से कोल परिवहन किया जा रहा है उनका चौड़ीकरण भी कराया जाये।
वही देवसर विधायक श्री बर्मा ने श्रद्धासुमन आर्पित करते हुये कहा कि सभी कंम्पनियो मे सुरंक्षा व्यवस्था के संबंध मे विधिवत कार्यक्रमो आयोजन कर लोगो को जागरूक किया जाये।उन्होने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र से विस्फोटक सामग्री तैयार करने वाली कंम्पनियो को आबादी से दूर स्थापित कराया जाये। उन्होने कहा कि जिले मे स्थापित कम्पनियो सुरंक्षा नियमो का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये। आज भी उस घटना को जिले के नागरिक भूल नही पाये है शहीद हुये श्रमिको के परिवारो से भेटकर उनके समस्याओ के संबध मे जानकारी लेकर उनका हर संभव समाधान किया जाये।कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने शहीद श्रमिको को नमन करते हुये कहा कि सभी कंम्पनिया सुरंक्षा नियमो अधिनियमो का शत प्रतिशत पालन करे।ताकि कोई भी दुर्घटना घटित न हो मै शहीद हुये श्रमिको को अंतरमन श्रद्धांजली अर्पित करता हू। वही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने भी अपने उद्बोधन मे कहा कि जिस तरह से वाहन चलाते समय हेलमेट, बेल्ट से अपनी सुरंक्षा की जाती है उसी तरह से किसी भी कार्य सुरंक्षा अत्यन्त आवश्यक है। किसी भी दुर्घटना के होने पर अत्यन्त कष्ट होता है। सभी कम्पनियो को सुरंक्षा नियमो का पालन करना अनिवार्य है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कंम्पनियो के वरिष्ट अधिकारी सुरंक्षा नियमो की जॉच करे। इसके अलावा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा, एवं वरिष्ट समाज सेवी राम अशोक शर्मा पूर्व पार्षद हीरालाल सोनी के द्वारा अपने अपने उद्बोधनो मे सुरंक्षा नियमो का पालन कराने का उल्लेख किया गया।
दो मिनट का मौन रख शहीद श्रमिको के आत्मा की शाति के लिए की गई प्रार्थन
कार्यक्रम के अंत मे उस्थित अतिथियो के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शहीद श्रमिको के आत्म शाति हेतु ईश्वर से प्रार्थन की गई। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी वैश्य, प्रभारी श्रम अधिकारी नवनीत पाण्डेय, नगर निगम के सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी.के सिंह,एस.एन द्विवेदी, अनुज सिंह सहित कंम्पनियो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।