शिवपुरी: सिरशोद थाना अंतर्गत ग्राम खोरगार में नौकर बन कर रह रहे मजदूर ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया।

शिवपुरी के ग्राम खोरघार में ब्रजेश रावत एक किसान परिवार से है जिसके फार्म पर उनके यहां 7 महीने से रह रहे अंजान नौकर ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया।

शिवपुरी: सिरशोद थाना अंतर्गत ग्राम खोरगार में नौकर बन कर रह रहे मजदूर ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया।
चोर मंत्री बाल्मीक

शिवपुरी के सिरशोद थाना अंतर्गत ग्राम खोरगार में मंत्री बाल्मीक ने अपने ही मालिक ब्रजेश रावत के यहां एक लाख से ज्यादा की चोरी कर फरार हो गया। 

मामला कुछ इस प्रकार है ब्रजेश रावत के यहां 7 महीने पूर्व काम के लिए एक नौकर रखा जिसका नाम मंत्री बाल्मीक है जो इससे पिछले गांव के पूरन सरपंच के यहां काम करता था पंरतु वो कहां से गांव में आया कोन उसका रिश्तेदार है कोई पता नहीं था।

मंत्री बाल्मीक ने घर का सारा माजरा समझ लिया और मोका पाते ही 06/09/22 रात्रि को चोरी को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है 90 हजार नगदी रुपया और चांदी तथा घर के कपड़े भी ले गया। जब घर बालों को चोरी की घटना सामने आई तो उन्होंने सिरसोद थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

100 बातों की एक बात जमाने के हिसाब से अगर आप किसी को जानते नहीं हैं तो उस पर भरोसा करके उसे काम पर रखना भारी पड़ सकता है। अगर आपको ये चोर कहीं नजर आए तो दिए गए नम्बर पर फोन लगा कर इसको उसके अंजाम तक पहुंचाएं और सूचना देने वाले को प्रार्थी द्वारा 5100 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

ब्रजेश रावत खिरगार

Mob. 9993746710