सागवाड़ा पुलिस ने अवैध अफीम के साथ दो आरोपी किया गिरफ्तार

सागवाड़ा पुलिस ने अवैध अफीमनसे साथ दो आरोपी किया गिरफ्तार

सागवाड़ा पुलिस ने अवैध अफीम के  साथ दो आरोपी किया गिरफ्तार

KTG सामाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।

सागवाड़ा पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों किया गिरफ्तार। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया की जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गलियाकोट रोड़ पर नानका भाई के केबिन के पास नाकाबन्दी के दौरान गलियाकोट रोड़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए। जो नाकाबन्दी देखकर रहे पुलिस जाप्ता को देख कर करीब 50 मीटर की दूरी से मोटरसाइकिल घुमाकर भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल बंद हो गई। पुलिस जाप्ता को देखकर वापस घुमाने के भागने का प्रयास करने से सन्देह होने पर थानाधिकारी मय जाप्ता को पीछा कर घेरा देकर पकड़ा। पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को पुलिस को देखकर भागने कारण पूछने पर दोनों व्यक्ति कोई सन्तोषप्रद जबाव नहीं देने पर । तलाशी लेने पर दोनों व्यक्तियों के पास 250 ग्राम अफीम होना पाया जाने पर डैयणा निवासी दिनेश पुत्र सुखलाल सेवक तथा सेमलिया निवासी प्रवीण पुत्र गणपत लाल जोशी के पास से 250 ग्राम अफीम होना पाया गया। जिस पर थाना में प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान संजीव स्वामी थानाधिकारी पुलिस थाना आसपुर के जिम्मे किया गया। कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी अजयसिंह राव,कानि भानुप्रतापसिंह, इंद्रजीत सिंह,प्रहलाद सिंह,वीरेन्द्र सिंह,देवीसिंह,चालक प्रवीण सिंह मौजूद थे।