जूते की नोक पर चल रही हैं अवैध खनन किसकी शह पर

ब्लास्टिंग व खनन कार्य की किसी अधिकारी को पता नहीं होना संदेह के घेरे में है आखिर यह अवैध खनन किन लोगों की मिली भगत् से चल रहा हैं

जूते की नोक पर चल रही हैं अवैध खनन किसकी शह पर
राजगढ़ अलवर राजस्थान

जूते की नोक पर चल रही हैं अवैध खनन किसकी शह पर

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के सकट ग्राम के पास स्थित पाई गुवाडा की उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बन्द हुई लाइम स्टोन की खान में लगभग वर्षो से अवैध खनन हो रहा हैं । लेकिन इस खान रहे ब्लास्टिंग व खनन कार्य की किसी अधिकारी को पता नहीं होना संदेह के घेरे में है । आखिर यह अवैध खनन किन लोगों की मिली भगत् से चल रहा हैं । अवैध खनन के बारे में निस्पक्ष जाँच कराई जाये तो पर्दाफाश हो सकता हैं । ग्रामीणों का कहना हैं कि पाई के गुवाड़ा को लाइभ स्टोन की खान से पत्थर राजपुर बड़ा राजगढ़ पंचमुखी बाँदीकुई फुलेला सिकन्दरा मण्डावर इत्यादि स्थानों पर स्थित भट्टो पर ट्रक व टैक्टर की मदद से शाम को 9 बजे पश्चात् एवं सुबह जल्दी 4 बजे से व दिन दहाल भेजा जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार इससे राज्य सरकार के राजस्व विभाग को लाखों का नुकसान व उच्चतम न्यायालय के प्रतिवन्ध आदेश की अवहेलना हो रही हैं । सूत्रों ने बताया कि कुछ अधिकारी कर्मचारी दोषी लोगों को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों को गुमराह करने में जुटे हैं ।