बिछीवाड़ा पुलिस ने त्योहारी सीजन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,दो लाख रुपए की अवैध हरियाणा निर्मित शराब को की जब्त

बिछीवाड़ा पुलिस ने त्योहारी सीजन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,दो लाख रुपए की अवैध हरियाणा निर्मित शराब को की जब्त

बिछीवाड़ा पुलिस ने त्योहारी सीजन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,दो लाख  रुपए की अवैध हरियाणा निर्मित शराब को की जब्त

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूँगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने त्योहारी सीजन में अवैध शराब की तस्करी के ख़िलाफ़ मंगलवार को की बड़ी कार्यवाही करते हुए दो लाख रुपए की अवैध हरियाणा निर्मित शराब को किया जब्त। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को हाईवे पर होटल ढाबों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लेहाणा में अंगेजी शराब के गोदाम के पास घास व झाड़ियों में हरियाणा निर्मित शराब को शैलेश जैन,सका डांगी व सुरेंद्र मीणा नाम के व्यक्तियों द्वारा एक डम्पर व कार में भरकर लायी जाकर गुजरात तस्करी करने के खाली कर रखी है। सूचना के आधार पर लेहणा गांव में अंगेजी शराब के गोदाम के आस पास जाकर तलाशी ली गई तो खुली जमीन पर घास व झाड़ियों के पास अंग्रेजी शराब की पेटियां नजर आई तथा मौके पर एक डम्पर व एक स्विफ्ट कार खड़ी मिली। आस पास देखा तो कोई व्यक्ति नहीं मिला। शराब की गिनती की गई तो 40 पेटी मेक डोल व्हिस्कीकी होकर प्रत्येक पेटी में 12 बोतल भरी हुई पाई गई। जिनके ऊपर फ़ॉर सेल हरियाणा ओनली लिखा हुआ पाया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह,हेमेंद्र सिंह,कानि लोकेंद्रसिंह, गोवर्धन लाल मौजूद थे।