एसपी विनीत बंसल ने कसम खाई है कि मादक पदार्थ की तस्करी को जड़ से मिटा देंगें
मादक पदार्थ के कारोबारियों में भगदड़ पुलिस की निगाह चौकन्नी
एसपी विनीत बंसल ने कसम खाई है कि मादक पदार्थ की तस्करी को जड़ से मिटा देंगें
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
छीपाबडौद बारां राजस्थान छीपाबडौद क्षेत्र की हरनावदा शाहजी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 133 किलो 900 ग्राम अफीम डोडा चूरा से भरी एक पिकअप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये हैं।एसपी विनित बंसल द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे सहायक पुलिस अधीक्षक ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे रविन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना हरनावदाशाहजी को मय पुलिस टीम दौराने गस्त देहलनपुर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध लोडिंग पीकअप नं. आरजे 28 जीए 1375 को कण्डारी तिराया पर रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक फ़िल्मी अन्दाज़ मे क तरीके से पीकअप को तेज गति से अचानक साईड से निकाल कर गाँव दीगोद जागीर की तरफ भगाने लगा जिसका पुलिस जीप जाप्ता द्वारा तत्परता से पीछा किया तथा आगे पुलिस जाप्ते को जर्ये मोबाईल सूचना कर बेरिकेट लगाकर रोकने हेतु निर्देशित किया । एसएचओ ने लगातार मय जीप जाप्ते के पीकअप का पीछा किया । इसी दौरान दीगोद जागीर ग्राम पंचायत भवन के सामने कमलेश ओर सत्यवीर कानिस्टेबल ने बेरिकेट लगाकर पिकअप को रुकवा लिया । जिसमें से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा पिकअप चालक व खल्लासी साईड की सीट पर बैठे दो व्यक्तियों क्रमशः लखन पुत्र रामचरण जाति लोधा व राधेश्याम पुत्र जमनालाल जाति लोधा नि. देहलनपुर को डिटेन कर नियमानुसार पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में पीछे की तरफ डाले में 10 कट्टे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 133.900 किलोग्राम के भरे हुए मिले । उक्त मुलजिमान लखन व राधेश्याम से पिकअप से भागने वाले व्यक्तियों के नाम पूछा तो एक का नाम चौथमल लोधा व रामचरण लोधा नि. देहलनपुर होना बताया है । मुलजिमान लखन व राधेश्याम को मौके पर गिरफ्तार कर वापसी थाना पर मुकदमा नं. 119/2021 धारा 8 / 15,25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान रामस्वरुप मीणा थानाधिकारी थाना छीपाबडौद को सुपुर्द किया गया है ।
थानाधिकारी थाना छीपाबडौद को सुपुर्द किया गया है । गिर. मुलजिमान लखन व राधेश्याम से फरार मुलजिमान व डोडा चूरा तस्करी में संलिप्त अन्य मुलजिमान के बारे में गहन अनुसंधान जारी है । पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सूरजमल कानिस्टेबल कमलेश विकाश कल्लूलाल सत्यवीर राजेन्द्र तगाराम मोनूसिंह ओर ओमप्रकाश थे ।