महुडे के पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
महुडे के पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
:दोवड़ा थाना क्षेत्र के रागेला गांव की घटना
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। 20 वर्षीय युवक ने महुडे के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीली को समाप्त कर लिया। मामला दोवड़ा थाना क्षेत्र निवासी रागेला गांव निवासी 20 वर्षीय सुरेश पुत्र मोगजी ने घर से 300 मीटर की दूरी पर महुडे के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मंगलावार सुबह 6 बजे सुरेश के काका शंकर ने देखा कि सुरेश पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ है। जिसकी जानकारी सुरेश के परिजनों व पुलिस को सूचना पर मोके पर दोवड़ा पुलिस पहुचकर शव को पेड़ से नीचे उतार कर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।