कोतवाली पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, सराड़ा थाना के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,एक मोटरसाइकिल की जब्त

कोतवाली पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, सराड़ा थाना के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,एक मोटरसाइकिल की जब्त

कोतवाली पुलिस ने किया  अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, सराड़ा थाना के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,एक मोटरसाइकिल की जब्त

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सराड़ा थाना के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल की जब्त। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में शहर में हो रही मोटर साइकिल चोरी की वारदात की रोकथाम के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर तकनीकी सहायता व मुखबिर तंत्र की मदद से शहर में 15 अगस्त को ब्रह्मस्थली कॉलोनी से प्रार्थी भीमचंद पुत्र धुलाजी परमार मीणा उम्र 35 निवासी रणसागर थाना दोवड़ा डूंगरपुर की मोटर साइकिल को चोरी करने वाले मुल्जिम मगननाथ पुत्र हिरानाथ रावल उम्र 43 साल निवासी सराड़ा बुनकर मोहल्ला थाना सराड़ा उदयपुर को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि केशरियाजी अपने साथी अरविंद निवासी अमरपुरा थाना कल्याणपुर मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें की थी तथा डूंगरपुर शहर में ब्रम्हस्थली कॉलोनी में स्वयं द्वारा मोटर साइकिल करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त की सूचना अनुसार 1 मोटर साइकिल चोरी की गई उसे जब्त किया गया। प्राथमिक पूछताछ में मुल्जिम के खिलाफ पूर्व में भी चोरी सम्बन्धित 31 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। अभियुक्त मगननाथ द्वारा शराब के शोक को पूरा करने के लिए मोटर साइकिले चोरी करने की वारदात अंजाम दिया करता है। अन्य चोरी की वारदाते खुलने की सम्भावना है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप दान, हैड कानि सोहनलाल, धर्मेंद्र सिंह,कानि मदनलाल,सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।