तीन युवकों पर दिनदहाड़े चाकू से हमला और 3.5 लाख की लूट । KTG समाचार : शेरू खान,शादाब खान नागदा मध्यप्रदेश।

दिनदहाड़े 3.5 लाख की लूट हुई।

तीन युवकों पर दिनदहाड़े चाकू से हमला और 3.5 लाख की लूट ।                  KTG समाचार : शेरू खान,शादाब खान नागदा मध्यप्रदेश।
सोहेब खान जिससे 3.5 लाख की लूट की गई।

नागदा शहर के तीन युवकों पर चाकुओं से हमला और 3.5 लाख रुपए की लूट की गई, महिदपुर सिटी से नागदा आ रहे युवक सोहेब खान पिता अय्यूब खान, आवेश खान पिता सादिक खान, राहिद अगवान पिता अनवर अगवान, पर ग्राम भडला के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा युवकों पर चाकू से हमला किया गया और उन्होंने युवकों से 3.5 लाख रुपयों की लूट की।

तीनों युवकों द्वारा बताया गया कि वह  महिदपुर सिटी  से  पैसे  लेकर  नागदा की ओर आ रहे थे वही ग्राम मोइना में कुछ 6 व्यक्ति जो की 2 पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे जिनके द्वारा युवकों  की गाड़ियों को धक्का मारा गया जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने पर तीनों युवक गाड़ी से गिर गए और पैसे के बेग को लेकर दोनों के बीच झड़प भी हुई बेग न देने पर उन छह व्यक्तियों द्वारा दो युवक पर चाकू से हमला किया गया और 3.5 लाख की लूट की गई तीनों युवक नागदा आकर सिविल अस्पताल में उपचार के लिए गए।

पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा उन 6 व्यक्तियों की खोज की जा रही है।

KTG समाचार:  शेरू खान,शादाब खान,नागदा मध्य प्रदेश।