एक युवती ने छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

यूवती के शव को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंची घटना की सूचना पर अलवर डीएसपी सुरेश कुमार कुडी सीएचसी पहुंचे

एक युवती ने छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
अलवर राजस्थान

एक युवती ने छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रामगढ अलवर राजस्थान रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुठी गांव में एक युवती ने छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । यूवती के शव को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंची। घटना की सूचना पर अलवर डीएसपी सुरेश कुमार कुडी सीएचसी पहुंचे । शव का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है । मृतक युवती के पिता ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट पेश की है कि उसकी बेटी मनीषा उम्र 21 वर्ष जोकि नर्सिंग की प्रैक्टिस के लिए ऐपैक्स हॉस्पिटल अलवर में रोजना जाती थी । जिसको काफी समय से शुभम पुत्र धर्मा जाति यादव निवासी पुठी थाना रामगढ़ तंग परेशान करता चला आ रहा था ।