शादी की ख्वाहिश रह गई अधूरी

शादी की ख्वाहिश रह गई अधूरी

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम आसुलखार के समीप पांच जनवरी की सुबह पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ। जिसमें तेज गति से जा रही ट्रक ने बाइक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अंतागढ़ अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ घंटों बाद ट्रक को अंतागढ़ की थाना टीम ने पकड़ लिया जबकि वाहन चालक और हेल्पर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक डोया राम गावड़े उम्र 25 वर्ष निवासी तुरसानी थाना कोयलीबेड़ा निवासी और उसके साथी बजारु राम उयके निवासी लामपुरी थाना अंतागढ जो चार जनवरी को मृतक डोया राम गावड़े के विवाह हेतु लड़की देखने भानुप्रतापपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम कूड़ाल गए थे, और पांच जनवरी को वापस दोनों सुबह बाइक क्रमांक सीजी 19 बीजी 0943 बजाज प्लेटिना पर सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे। आसुलखार के समीप पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक क्रमांक सीजी 08 ऐएफ 4262 के चालक ने ओवरटेक करते हुए लापरवाही पूर्वक बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक डोया राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक चला रहा उसके साथी बजारू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अन्तागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला धारा 279, 337, 304 ए दर्ज कर विवेचना में लिया है। और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

लंबे समय तक हुआ आवागमन प्रभावित

भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मुख्य मार्ग होने के कारण यहां पर बीच सड़क में हुए सड़क दुर्घटना के चलते लंबे समय तक लगभग तीन घंटे आवागमन प्रभावित रहा । क्योंकि शव सड़क के बीचोबीच रखा था, इसलिए कोई वाहन वहां से गुजर नहीं पा रहा था, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। ग्रामीणों के अनुसार घटना के काफी लंबे समय बाद पुलिस पहुंची तब शव को वहां से हटाया।